ChhattisgarhLife StyleMiscellaneous

नकली पनीर माफियाओ से परेशान है छत्तीसगढ़ , आख़िरकार खुल ही गई प्रशासन की नींद

Share

संपादक राहुल चौबे की कलम से

राजधानी रायपुर में सालों से चल रहे नक़ली पनीर के कारोबार का भंडाफोड़ होने के बाद प्रशासन पर सैकड़ो सवाल उठ रहे हैं। दरअसल सवाल यह भी उठ रहा है कि आख़िरकार यह धंधा सालो से किसकी सह पर चल रहा था। आख़िरकार प्रशासन की नींद इतनी देर से कैसे खुली है। साल के अंतिम महीने में वो भी अंतिम दिन आख़िरकार प्रशासन कैसे जाग गया। नक़ली पनीर की बिक्री के खेल में कौन कौन शामिल है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button