ChhattisgarhLife StyleMiscellaneous
नकली पनीर माफियाओ से परेशान है छत्तीसगढ़ , आख़िरकार खुल ही गई प्रशासन की नींद
संपादक राहुल चौबे की कलम से
राजधानी रायपुर में सालों से चल रहे नक़ली पनीर के कारोबार का भंडाफोड़ होने के बाद प्रशासन पर सैकड़ो सवाल उठ रहे हैं। दरअसल सवाल यह भी उठ रहा है कि आख़िरकार यह धंधा सालो से किसकी सह पर चल रहा था। आख़िरकार प्रशासन की नींद इतनी देर से कैसे खुली है। साल के अंतिम महीने में वो भी अंतिम दिन आख़िरकार प्रशासन कैसे जाग गया। नक़ली पनीर की बिक्री के खेल में कौन कौन शामिल है।