ChhattisgarhRegion

छत्तीसगढ़ पर्यटन के क्षेत्र में एक नया हब बनने जा रहा : ठाकुर

Share


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे उपलब्धिपूर्ण कायों की सराहना की है। ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ पर्यटन विकास की दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री साय छत्तीसगढ़ को पर्यटन हब बनाने की दिशा में सतत पहल कर रहे हैं। बस्तर और सुदूर वनांचल क्षेत्रों में वहाँ की संस्कृति और संस्कार को देखने के लिए होम स्टेज जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। भोरमदेव, स्वदेश दर्शन योजना के तहत 146 करोड़ रुपए खर्च करके वहाँ जो विकास कार्य होंगे, डोंगरगढ़, बम्लेश्वरी, महामाया और दन्तेश्वरी सहित सभी प्रमुख स्थलों में स्थित पीठों में जिस तरह विकास के कार्य चल रहे हैं, निश्चित ही आने वाले समय में छत्तीसगढ़ पर्यटन के क्षेत्र में एक नया हब बनने जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button