Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्कूल में छात्रों की सुरक्षा के लिए आदेश दिए

खमतराई स्थित PM श्री स्कूल परिसर में आवारा कुत्तों के हमले से एक छात्र और दो शिक्षिकाएं घायल हो गईं। घटना के बाद स्कूल में दहशत का माहौल है और अभिभावकों में आक्रोश है। मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया और कहा कि स्कूल में छात्रों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। कोर्ट ने शिक्षा सचिव से व्यक्तिगत शपथ पत्र और मुख्य सचिव से पूर्व आदेशों के पालन की स्थिति पर जवाब मांगा। घायलों का इलाज जारी है और अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी, जिसमें संबंधित अधिकारियों को जवाब देना होगा।







