छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 IAS अधिकारियों को दिया प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 IAS अधिकारियों को नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा दिया है। सरकार ने प्रदेश के चार IAS अधिकारियों को प्रमुख सचिव से एडिशनल चीफ सेकेटरी के पद पर प्रमोट किया है। प्रमोट किए गए अधिकारियों में मनोज कुमार पिंगुआ, ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर और विकास शील शामिल है, जिन्हें ACS बनाया गया है। ये चारों अधिकारी 1994 बैच के है।
वहीं 2008 बैच के 7 IAS भी पदोन्नत किए गए हैं, जिन्हें सचिव बनाया गया है। भीम सिंह, राजेश सिंह राणा, शिखा राजपूत, श्यामलाल धावड़े, शारदा वर्मा, एस एन राठौर, महादेव कावरे और एन के दुग्गा सचिव बनाए गए हैं। नई सरकार में पहला पदोन्नति आदेश रविवार शाम को जारी किया गया है। इसके अलावा अफसरों के वेतन मैक्ट्रिक्स में बढ़ोतरी की गई है। IAS अधिकारियों की पदोन्नति छानबीन समिति की 26 दिसंबर को हुए बैठक में की गई अनुशंसा के आधार पर की गई है। बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग ने पदोन्नति आदेश जारी कर दिया है।