Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ को मिली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, रायपुर से विशाखापट्टनम हुई रवाना

Share

Vande Bharat Express : छत्तीसगढ़ को आज दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। दुर्ग-विशाखापट्नम ट्रेन की शुरुआत सोमवार को रायपुर से हुई। PM नरेंद्र मोदी ने शाम 4.15 बजे वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। रात 12.20 बजे यह ट्रेन विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

इसका पहला सफर दुर्ग की महिला ट्रेन सुपरिटेंडेंट अंजु लकड़ा की निगरानी में हो रहा है। रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका ने इसे हरी झंडी दिखाई। इस दौरान डिप्टी सीएम, सांसद समेत कई विधायकों और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

वंदे भारत ट्रेन का किराया
दुर्ग से ​​​​​विशाखापट्टनम तक एग्जीक्यूटिव का किराया 2410, चेयर कार का 1205 रुपए तय किया गया है। वहीं रायपुर से एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपए और चेयर कार का 1150 रुपए है। जबकि दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने के लिए सामान्य ट्रेन से करीब 16 घंटे लगते हैं। जनरल का किराया 170 रुपए, स्लीपर का 320 रुपए, 3AC का 812 और 2AC का किराया 1169 रुपए है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button