Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन, दुर्ग से इस स्टेशन तक चलेगी

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर से देश के विभिन्न राज्यों के लिए 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें दुर्ग से विशाखापट्नम के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा के दौरान कई स्टॉपेज होंगे। यह ट्रेन दुर्ग से प्रारंभ होकर रायपुर, लखोली, महासमुंद, खरियार-रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर-रोड, रायगड़ा, पार्वतीपुरम् और विजयानगरम् रेलवे स्टेशनों पर रुकती हुई विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

ये 10 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात
दुर्ग-वीएसकेपी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
टाटानगर – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
वाराणसी – देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
रांची-गोड्डा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
आगरा-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
हुबली-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
पुणे-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button