ArticlesChhattisgarhsocial media

“छत्तीसगढ़ में गरबा विवाद: हिंदू संगठनों ने कार्यक्रम को बताया परंपरा के खिलाफ”

Share

सरगुजा। अंबिकापुर के निजी होटलों में आयोजित होने वाले गरबा कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस इवेंट में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा को आमंत्रित किए जाने पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है।

संगठनों ने कार्यक्रम के पोस्टर जलाकर विरोध जताया और इसे गरबा की परंपरा के खिलाफ बताया। उनका आरोप है कि गरबा जैसे पवित्र आयोजन को व्यावसायिक लाभ के लिए फूहड़ता और अश्लीलता से जोड़ा जा रहा है, जिससे समाज में गलत संदेश फैल रहा है।

हिंदू संगठनों ने एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यक्रम को तुरंत रद्द करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर आयोजन नहीं रोका गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button