रायपुर में छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग का आज उद्घाटन

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज, 29 अक्टूबर 2025, से छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है। पेशेवर खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित इस रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता को छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन की संबद्धता प्राप्त है।
प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन सुपर लीग (ISL) की तर्ज पर किया जा रहा है। इसका मुख्य आकर्षण भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी धर्मराज रावणन और अफ्रीकी मूल के कई पेशेवर विदेशी खिलाड़ी होंगे।
क्लब अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता 9-ए-साइड फॉर्मेट में खेली जाएगी। उद्घाटन समारोह आज सायं 5:30 बजे से स्वामी विवेकानंद स्टेडियम (कोटा स्टेडियम), रायपुर में होगा। उद्घाटन के बाद रोमांचक मैचों की शुरुआत होगी।
प्रतियोगिता 29 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलेगी, जिसका समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा। प्रत्येक दिन दर्शकों के लिए 5 मैच आयोजित किए जाएंगे।
उद्घाटन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मराज रावणन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, शहर के कॉर्पोरेट्स, ब्यूरोक्रेट्स और खेल प्रेमी उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता में कुल 10 फ्रेंचाइजी टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी, जो राज्य में पेशेवर फुटबॉल को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण अवसर होगी।







