Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के ईओडब्ल्यू–एसीबी प्रमुख को केंद्रीय गृह मंत्री ने किया सम्मानित

Share

छत्तीसगढ़ के ईओडब्ल्यू–एसीबी प्रमुख और रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा को आतंकवाद-रोधी अभियानों में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित आतंकवाद निरोधी सम्मेलन के दौरान उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। एनआईए द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में अमरेश मिश्रा की आतंकवाद से जुड़े संवेदनशील मामलों की जांच, अंतर-एजेंसी समन्वय और ठोस कानूनी कार्रवाई में भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद रायपुर रेंज आईजी और ईओडब्ल्यू–एसीबी के अतिरिक्त प्रभार में रहते हुए उन्होंने राज्य में कई बड़े घोटालों की जांच में सक्रिय भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में ईओडब्ल्यू–एसीबी ने 2024 और 2025 में कुल 270 से अधिक ठिकानों पर तलाशी ली, कई हाई-प्रोफाइल मामलों में अभियोग पत्र दाखिल किए और आय से अधिक संपत्ति के मामलों में वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इसके साथ ही पुराने लंबित मामलों को भी सक्रिय कर जांच एजेंसियों की सख्ती को बढ़ावा दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button