Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: मदर्स डे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया खास पोस्ट, पढ़ें पूरी खबर

Share

रायपुर : दुनियाभर में आज यानी 12 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी मां के साथ खुशी के पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही अपनी मां के लिए कुछ पंक्तियां लिखी है। वहीं प्रदेश की सभी माताओं को प्रणाम किया है। मातृ दिवस पर CM विष्णुदेव साय ने लिखा- मां के लिए क्या लिखूं, मां ने तो सबको लिखा है। मातृ दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश की सभी महतारियों को सादर प्रणाम।

मई महीने का दूसरा रविवार सभी माताओं को समर्पित होता है। इस खास दिन को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। भारत, अमेरिका और कनाडा में हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। अमेरिका में मदर्स डे की शुरुआत एना जार्विस ने की थी। एना एक अमेरिकन एक्टिविस्ट थी। उन्हें अपनी मां से बहुत लगाव था। जार्विस अपनी मां के साथ ही रहती थी और उन्होंने कभी शादी भी नहीं की थी। मां के गुजर जाने के बाद एना ने मां के प्रति प्यार और सम्मान जताने के लिए मदर्स डे की शुरुआत की थी। तभी से हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।

मातृ दिवस को मनाने की शुरुआत औपचारिक रूप से 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने की थी। उस समय अमेरिकी संसद में कानून पास करके हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने का फैसला लिया गया था। यूरोप और ब्रिटेन में कई प्रचलित परम्पराएं हैं, जहां ईस्टर संडे के 3 हफ्ते पहले महीने के चौथे रविवार का दिन मां के सम्मान में मनाया जाता हैं, जिसे मदरिंग सन्डे कहा जाता है। यूरोप में इस दिन को मदरिंग संडे कहा जाता है तो वहीं ईसाई समुदाय से जुड़े बहुत लोग इस दिन को वर्जिन मेरी के नाम से भी पुकारते हैं। मदर्स डे से जुड़ी एक कहानी यह भी है कि मातृ दिवस मनाने की शुरुआत पुराने ग्रीस से हुई है। स्य्बेले जो ग्रीक देवताओं की मां थी। उनके सम्मान में मातृ दिवस मनाया जाता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button