ChhattisgarhRegion

छत्तीसगढ़ को तीरंदाजी में कल मिल सकता हैं गोल्ड

Share


रायपुर।
झारखंड के टाटानगर में चल रहे सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गुरुवार को छत्तीसगढ़ के महिला तीरंदाज खिलाडिय़ों के हाथा में गोल्ड या ब्रांच मेडल आना तय माना जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भाग में लेने के लिए छत्तीसगढ़ से 30 सदस्यीय तीरंदाजी खिलाड़ी टाटा नगर गए है, अगर ये खिलाड़ी ये जीतकर आते है तो वे उत्तराखंड में होने वाले नेशनल गेम में शामिल होंगे।
आयुष मुरारका ने बताया कि इंडियन राउंड महिला वर्ग में कोंडागांव से सुशीला नेताम 630 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर बनी हुई है। वहीं बहतराई खेल एकेडमी से चांदनी साहू 623 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, शिवतराई बिलासपुर से सुलोचना राज 619 के साथ तीसरा व रायपुर से हर्षिता 614 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है और ये खिलाड़ी गोल्ड मेडल के लिए गुरुवार को तीरंदाजी में अपना हाथ दमखम दिखाएंगे।
आयुष ने बताया कि कल टॉप 32 का टूर्नामेंट होगा, उसके बाद टॉप 16 का टूर्नामेंट होगा फिर टॉप 8 का टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। अगर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी टॉप 8 में प्रवेश करते हैं तो आने वाले समय में उत्तराखंड में होने वाले नेशनल गेम में शामिल होंगे और यह छत्तीसगढ़ के गर्व की बात होगी। कंपाउंड वर्ग और रिकवर दोनों में छत्तीसगढ़ के तीरंदाज टॉप 64 में आ चुके हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button