ChhattisgarhRegionSports
महाराष्ट्र और केरल की टीम को हरा छग के तीरंदाजों ने हासिल किया ब्रॉन्स मैडल

रायपुर। 14 से 18 जनवरी तक मणिपुर इंफाल में चले यू-19 एसजीएफआई स्कूल नेशनल गेम छत्तीसगढ़ के तीरंदोजों महासमुंद की पदमा साहू और राजनांदगांव के रुस्तम साहू की जोड़ी ने महाराष्ट्र और केरल के टीम को हराते हुए ब्रॉन्स मैडल पर कब्जा कर लिया। यह पहली बार है जब आधुनिक उपकरण कम्पाउंड में छत्तीसगढ़ की मिक्स टीम ने मेडल जीता जीता हो। इसके अलावा पदमा साहू ने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी ब्रॉन्स मैडल के साथ कुल 2 मैडल हासिल किए।
इस ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भारतीय तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका, छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के महासचिव आयुष मुरारका, राजनांदगांव के कोच हीरु साहू, महासमुंद के कोच ने सभी तीरंदाज खिलाडिय़ो को अपनी शुभकामनाएं दी।







