Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : चलती बस में लगी आग, ड्राइवर और यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब चलती बस में भीषण अचानक आग लग गई. चलते-चलते बस आग का गोला बन गई और कुछ ही समय में जल कर खाक हो गई. यह बस तिल्दा से रायपुर की ओर जा रही थी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दो दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

मामला धरसीवा थाना इलाके का है. यह हादसा तब हुआ जब एक फैक्ट्री से कर्मचारियों को घर छोड़ने जा रही थी. बस में सवार 22 फैक्ट्री कर्मचारी और ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. बस महेंद्र स्पंज फैक्ट्री से सरोरा तिल्दा के कर्मचारियों को घर लेकर जा रही थी.

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बस धूं-धूंकर जलती हुई दिखाई दे रही है। जिससे धुएं का ऊंचा गुब्बार उठ रहा है। यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। जिसमें बस चलकर पूरी तरह राख हो गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button