Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : दोपहर 1 बजे तक 46 फीसदी मतदान, रायगढ़ में सर्वाधिक 55 प्रतिशत हुई वोटिंग

Share

CG Phase 3 Voting : छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा सीटों में दोपहर 1:00 तक 46.14% मतदान हो चुका है। जिसमें सर्वाधिक रायगढ़ लोकसभा सीट में 55.87% मतदान दर्ज किया गया है। वही बिलासपुर लोकसभा में सबसे कम 39.9 3% मतदान हुआ है। दुर्ग लोकसभा में 46.68 प्रतिशत, जांजगीर चांपा में 43.14%, कोरबा में 48.10%, रायपुर में 40.59 प्रतिशत और सरगुजा लोकसभा सीट में 51.72% मतदान हो चुका है। रायपुर लोकसभा की अगर बात की जाए तो सर्वाधिक मतदान भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में 47.22 प्रतिशत दर्ज किया गया है। वही सबसे कम रायपुर उत्तर विधानसभा सीट में 32.85% मतदान दर्ज किया है।

गौरतलब है कि रायपुर लोकसभा सीट में कुल 20 लाख 46 हज़ार 014 मतदाता है। पुरुष मतदाता की संख्या 10 लाख 39 हज़ार 867 है वहीं महिला मतदाता की संख्या 10 लाख 05 हज़ार 871 है। पिछले लोकसभा चुनाव में 13 लाख 96 हज़ार 250 मतदाताओं ने मतदान किया था। रायपुर लोकसभा सीट में बुजुर्ग और युवा मतदाओं में खासा उत्साह है, 95 वर्षीय रामजी लाल अग्रवाल ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं बड़ी संख्या में युवा मतदाता भी पोलिंग बूथ में पाने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button