ChhattisgarhCrime

छत्तीसगढ़ : ट्रक में कत्लखाने ले जा रहे थे 32 मवेशी, 3 तस्कर गिरफ्तार

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ बालोदजिले के अर्जुन्दा पुलिस ने 32 मवेशियों को ट्रक में भरकर कत्लखाना महाराष्ट्र ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना मिली थी की टाटा आईचर ट्रक क्रमांक MH 49 AT-4280 में गुण्डरदेही से कमरौद होते हुए अर्जुंदा की ओर एक ट्रक में मवेशियों को भरकर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। पुलिस ने अर्जुन्दा के कारगिल चौक पर ट्रक को रोककर तलाशी ली। इस दौरान पूछताछ करने पर ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शेख समद (42 साल) निवासी नागपुर, महाराष्ट्र बताया।

हेल्पर सीट पर बैठे वाहिद खान कुरैशी (21 वर्ष) और गंगाराम परंदे (35 वर्ष) ने खुद को महाराष्ट्र के गोदिया जिले में रहने वाला बताया। पुलिस ने ट्रक से कुल 32 मवेशी बरामद किए, जिनमें 12 लाल रंग के बछड़े, 13 सफेद रंग के बछड़े, 3 काले रंग के बछड़े, 2 सफेद रंग की गाय, और 2 लाल रंग की बछिया शामिल थीं।

मवेशियों को ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरा गया था और इनके लिए कोई चारा-पानी की व्यवस्था नहीं थी। पुलिस ने सभी मवेशियों की कुल कीमत 80,000 रुपये आंकी है। साथ ही ट्रक और अन्य सामग्री की कुल कीमत 20,83,000 रुपये बताई गई है। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button