Chhattisgarh : जमीन को लेकर हुए आपसी विवाद में एक परिवार के 3 व्यक्तियों की हत्या
रायपुर : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले के बैगा बाहुल्य ग्राम नागाड़बरा में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है ,जमीन को लेकर हुए एक छोटे से विवाद ने बहुत बड़ा रूप ले लिया। अपराधियों ने मिलकर पहले तीनो मृतकों बुधराम बैगा पिता भोप सिंह उम्र 35 वर्ष हीरामती बाई पति बुधराम उम्र 32 वर्ष जोनहूराम पिता बुधराम उम्र 12 वर्ष की टंगिया मारकर हत्या की ,फिर हत्या को छूपाने के लिए तीनो लाश को एक झोपड़ी में डालकर आग लगा दिया जिससे तीनो शव बुरी तरह जल गए ।
प्रथम दृष्टया पुलिस इसे गैस चूल्हे से लगी आग से हुई मौत समझ रही थी लेकिन मामला धीरे धीरे उजागर हुआ आसपास के लोगो से पूछताछ की गई तो पता चला कि 14/01/2024 की दरमियानी रात को कुछ लोगो को मृतको के घर के आसपास देखा गया है पुलिस ने संदिग्ध लोगों से कड़ाई से पूछताछ की तब जाकर मामला उजागर हुआ । इस हत्या में शामिल सभी 14 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 21/24 धारा 302,201120B,147,148,149,436 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
मामले के आरोपीगण जिसे पुलिस हिरासत मे लिया गया है नाम पता
1 /बुध सिंग पिता हीरा लाल बैगा उम्र 33 वर्ष
2/ बजरू बैगा पिता गौठू बैगा उम्र 55 वर्ष
3/ सुख सिंग पिता धानु बैगा उम्र 30 वर्ष
4 /सुख राम पिता बुधराम बैगा उम्र 29 वर्ष
5 /अक्क्ल सिंग पिता बुद्धु सिंग उम्र 45 वर्ष
6 /चारु बैगा पिता बजरू बैगा उम्र 25 वर्ष
7 /तिहारू पिता लम्हा बैगा उम्र 35 वर्ष
8 /बुधलाल पिता डोंगरु बैगा उम्र 36 वर्ष
9 /सूखी राम पिता बजरू बैगा उम्र 19 वर्ष
10 /मियाज़ी पिता बहादुर सिंग उम्र 30वर्ष
11 /संतू बैगा पिता सुख राम बैगा 35 वर्ष
12 /राजो बाई पिता भुरासा बैगा उम्र 50 वर्ष
13 /बुधवारीन बाई पति अक्क्ल सिंग उम्र 42 वर्ष
14 /एक अपचारी बालक 17 वर्ष, सभी निवासी नागाडबरा थाना कुकदूर, जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ के है।