छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, छह नक्सली ढेर
रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छह नक्सलियों को मार गिराया है और उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह नक्सल विरोधी अभियान पर एक संयुक्त टीम निकली हुई थी जिसमें रिजर्व गार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और विशिष्ट इकाई कोबरा के जवान शामिल थे।
इसी दौरान बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिकुरभट्टी के जंगलों में उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।
बता दें कि हाल ही में इस इलाके में तीन ग्रामीणों की हत्या हुई थी. उसके बाद सुरक्षाबलों ने पोलमपल्ली और चिपुरभट्टी इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान सुरक्षाबलों की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. बता दें कि बीजापुर बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में नक्सली हिंसक वारदातों को अंजाम दे सकते हैं.