ChhattisgarhMiscellaneous

बिलासपुर-हडपसर के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी

Share

रायपुर। छठ पूजा के लिए रेलवे प्रशासन ने बिलासपुर और हडपसर के बीच एक फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 08265 बिलासपुर-हडपसर और 08266 हडपसर-बिलासपुर के बीच चलेगी। ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे। जिनमें 02 एसएलआर, 03 सामान्य श्रेणी, 04 शयनयान, 08 एसी-थ्री, 02 एसी-थ्री इकोनॉमी और 01 एसी-टू कोच होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button