ChhattisgarhRegion

महावीर जन्मकल्याणक पर गौमाता के लिए छप्पन भोग महावीर महाप्रसादी भैरव सोसायटी में, दिनभर गायों के झुंड ने भोग लगाया

Share


रायपुर। खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणि प्रभ सूरीश्वर जी द्वारा प्रतिष्ठित श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में भगवान महावीर स्वामी 2624 वाँ जन्मकल्याणक महोत्सव के अंतर्गत मानव सेवा , मूक पशुओं , पक्षियों के लिये जियो और जीने दो पखवाड़ा मनाया जा रहा है। श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया ने बताया कि प्रात: 6 बजे से भैरव सोसायटी में छप्पनभोग महावीर महाप्रसादी का आयोजन किया गया। महावीर महाप्रसादी में गौ माता के लिये 56 प्रकार की श्रेष्ठ खाद्य सामग्री में ड्रायफ्रूट्स , मिठाई , नमकीन , ताजे फल , ताजी सब्जियां , बिस्कुट , गायों का चारा , विभिन्न आटे को दिनभर परोसा गया। गायों के साथ ही कुत्तों व पक्षियों के लिए भी अनेक सामग्री रखी गई।
अमर बरलोटा ने बताया कि विगत दिनों से जियो और जीने दो कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक पशु आहार गौशाला में घुमन्तु पशुओं के लिए हरी सब्जियां व चारा वितरण किया जा रहा है। अमर बरलोटा ने आगे बताया कि दिनभर मूक पशुओं गाय , बैल , कुत्तों व पक्षियों के लिये 56 भोग महावीर महाप्रसादी जारी रही जिसमें सैकड़ों पशुओं ने भोग लगाया। यह अनूठा आयोजन भैरव सोसायटी में किया गया। ट्रस्टी नीलेश गोलछा ने आगे बताया कि महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर प्रथम चरण में 100 नग दाना $फीडर का वितरण किया गया है लेकिन श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए 200 दाना फीडर गुजरात से और मँगाए गए हैं। ये आकर्षक व सुविधाजनक हैं , जिसका स्वच्छता के साथ उपयोग किया जा सकता है तथा इसमें रखे दाने खराब भी नही होंगे।
ट्रस्टी राजेश सिंघी व डॉ योगेश बंगानी ने बताया कि 5 अप्रेल को भैरव सोसायटी व आसपास की कॉलोनी में घरों के सामने रखने हेतु कोटना लगाने रहवासियों को प्रेरित किया जावेगा, जिससे घरों में बचने वाली खाद्य सामग्री का उपयोग हो सके व गर्मियों में गाय , बैल , कुत्तों के लिए पीने का पानी सुलभ हो सके। श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट द्वारा श्री विनय मित्र मण्डल के सहयोग से पैर कटे दिव्यांगों को जयपुर पैर का वितरण 3 अप्रैल से किया जावेगा। मानव सेवा व मूक पशु पक्षियों के कार्यक्रम संबंधित जानकारी हेतु अमर बरलोटा 93001 46053 से सम्पर्क करें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button