ChhattisgarhRegion

छग प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन ने मनाया छत्रपति शिवाजी जयंती, 23 को निकलेंगे रैली

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन के पदाधिकारियों द्वारा छत्रपति शिवाजी भवन में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं पदाधिकारियों ने शिवाजी महाराज के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज के राष्ट्र निर्माण में योगदान, उनके अद्वितीय नेतृत्व कौशल तथा समाज सुधार के प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की। समाज के युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही 23 फरवरी को आयोजित होने वाली भव्य रैली की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक भी संपन्न हुई। इस बैठक में समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया और रैली की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया। रैली का उद्देश्य शिवाजी महाराज के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना तथा समाज की एकता व जागरूकता को बढ़ावा देना है। यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष रंजीत मुनेश्वर की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। इस बैठक की जानकारी प्रदेश सचिव अमित डोये से प्राप्त हुई। साथ ही इस विशेष बैठक मे सारिका गेडेकर, अनामिका ब्राम्हणकर, मनीषा बारसे, गार्गी गेडेकर, हेमलता शिवनकर, वनिता कुथे, लता झलके, रिंकू हूकरें, संगीता भंडारकर, यमु फूंडे, दीपक गेडेकर, गोपाल कुथे, हेमराज हथिमरे, वासुदेव फूंडे सम्मिलत हुऐ थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button