ChhattisgarhRegion

पांचवीं की परीक्षा में नकल, बकावंड बीईओ को कारण बताओ नोटिस

Share


जगदलपुर। बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल कोरटा में कक्षा पांचवीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के दौरान शिक्षकों के द्वारा खुलेआम नकल करवाने का मामला सामने आने पर, जिला शिक्षा अधिकारी बीआर. बघेल ने बकावंड बीईओ और खंड स्त्रोत समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस में कहा है कि, ऐसे समाचार से विभाग की छवि धूमिल हुई है। जिससे यह प्रतीत होता है कि, विकासखण्ड स्तरीय उडनदस्ता दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सतत निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। केन्द्रीकृत परीक्षा में इस प्रकार का नकल होना अत्यंत ही खेदजनक है। मालूम हो कि ब्लॉक स्तर पर उडनदस्ता दल गठित किए गए हैं। इसके बावजूद इस तरह का मामला सामने आने से विमाग की किरकिरी हुई है।
उल्लेखनिय है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्कूल शिक्षा विभाग की व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। बकावंड और बस्तर ब्लॉक के कई स्कूलों में प्राथमिक शालाओं में बोर्ड परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल कराई गई। नकल कराने वालों में कोई और नहीं बल्कि स्वयं शिक्षक ही शामिल हैं। छात्र किताब और मोबाइल से देख-देखकर उत्तर पुस्तिका पर जवाब लिख रहे हैं,और शिक्षक उन्हें पुस्तक मुहैया करा रहे हैं। दरअसल शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से साल 2024-25 में नई शिक्षा नीति लागू की गई है। नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा देना अनिवार्य कर दिया गया है। इस परीक्षा में अगर कोई छात्र फेल होता है, तो उसे दो महीने के भीतर पुन: परीक्षा देने का अवसर मिलेगा, साथ ही संबंधित स्कूल के शिक्षकों को उन असफल छात्रों को पुन: पढ़ाना होगा। लेकिन यहां शिक्षक अपने स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर दिखाने के लिए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी बीआर. बघेल ने बकावंड बीईओ और खंड स्त्रोत समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button