ChhattisgarhMiscellaneousUncategorized

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज का दान महाकुंभ सम्पन्न

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा समाजसेवा और मानव कल्याण की भावना से “दान का महाकुंभ” 3 अक्टूबर को होटल उत्सव इन, तेलीबांधा थाना चौक के पास आयोजित किया। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने बताया कि इस दान महाकुंभ का उद्देश्य घरों में पड़े अतिरिक्त साफ-सुथरे कपड़े, कम्बल, ज्ञान वर्धक, प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें, बर्तन, घरेलू सामान और अन्य उपयोगी वस्तुएँ इकट्ठा करके जरूरतमंदों तक पहुँचाना है।
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने सभी वर्गों से अपील की है कि वे आगे भी अपने परिवार और मित्रो के घरों में रखे अतिरिक्त सामान, बर्तन, किताबें, राशन, तथा नगद राशि दान देकर इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनें।
छत्तीसगढ़ सिख समाज के इस दान महाकुंभ में लायंस क्लब रायपुर कैपिटल की महिला सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया क्लब की महिला सदस्यों ने महिलाओं के कपड़े कंबल स्वेटर के अलावा बच्चों एवं पुरुषों के कपड़े भी अच्छे से धोकर, आयरन कर प्लास्टिक पैकेट में पैक करके पंजाब बाढ़ पीड़ितों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ सिख समाज को दान किया।
लायंस क्लब रायपुर कैपिटल की अध्यक्ष लॉयन कनीज सिद्दीकी, सचिव लायन अमरजीत कौर ढल्ला, कोषाध्यक्ष लायन भोजराज साहू एवं क्लब की महिला सदस्यों ने छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के इस दान महाकुंभ में सहयोग किया।
लायंस कनीज सिद्दीकी ने कहा कि वे मानव कल्याण के कार्य के नाते सेवा कार्य करते हैं, छत्तीसगढ़ सिख समाज के इस पुनीत कार्य में उन्होंने एक छोटा सा अंश दान किया है। क्लब की सचिव अमरजीत कौर ढल्ला ने कहा कि उनका क्लब और क्लब के सदस्य छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज को भविष्य में भी लगातार सहयोग करते रहेंगे। छत्तीसगढ़ सिख समाज ने लायंस क्लब रायपुर कैपिटल की पदाधिकारी एवं सदस्यों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, संरक्षक देवेंदर सिंह सिब्बल, चरनपाल सिंह बाजवा, एडवोकेट हरजीत सिंह धन्जल, परमजीत सिंह सलूजा, गुरमीत सिंह टोनी, मंजीत सिंह भाटिया, नरेंद्र सिंह हरगोत्रा, जागीर सिंह बावा, देवेंद्र सिंह चावला, मानवेंद्र सिंह डडियाला, इंदरपाल सिंह चावला, त्रिलोचन सिंह होरा, मनमीत सिंह सलूजा, दिलजोत सिंह का मानना है कि “दान ही सबसे बड़ा धर्म है” और इस कार्यक्रम से प्राप्त वस्तुएँ समाज के जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाई जाएँगी। सभी का मानना है कि आपका छोटा सा योगदान किसी का जीवन बदल सकता है।
*छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज की अपील है कि मानवता की सेवा सभी के लिए सभी को आगे आना चाहिए और आपके द्वारा किया गया आर्थिक सहयोग व घर का अतिरिक्त सामान – किसी का सहारा बन सकता है, दान करने के लिए 9301094242 पर संपर्क करें। छत्तीसगढ़ सिख समाज का यह दान महाकुंभ आगे भी जारी रहेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button