ChhattisgarhRegion

फेयरवेल पार्टी में हुड़दंग, आत्मानंद स्कूल के 11 छात्र निलंबित

Share


सरगुजा। आत्मानंद स्कूल, बतौली के 12वीं कक्षा के 11 छात्र-छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है। फेयरवेल पार्टी के बाद छात्रों द्वारा शराब की बोतलों के साथ सड़क पर स्टंट करने और हुड़दंग मचाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद यह कड़ी कार्रवाई की गई।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 11 छात्रों को निलंबित कर दिया। साथ ही, उनके अभिभावकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिक्षा विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर छात्रों और अभिभावकों का जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो उन्हें परीक्षा से भी वंचित किया जा सकता है।
पुलिस विभाग ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सार्वजनिक जगहों पर स्टंट और शराब पीकर हुड़दंग करना गैरकानूनी है, इसलिए संबंधित छात्रों पर कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button