विश्व नवकार दिवस पर श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर द्वारा 21 लाख नवकार महामंत्र का जाप

00 जियो और जीने दो जन्मकल्याणक पखवाड़े में 100 वे जयपुर पैर का वितरण
रायपुर। खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी द्वारा प्रतिष्ठित श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में विश्व नवकार दिवस 9 अप्रैल को प्रात: 8 बजे से नवकार महामंत्र का जाप किया जावेगा । श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि नवकार महामंत्र के नव पदों के उच्चारण की ध्वनि तरंगों से विश्व शांति, अहिंसा, जीव दया के वातावरण का निर्माण होता है ।
पूरे भैरव सोसायटी, दावड़ा, वालफोर्ड, जैनम, आम्रपाली व आसपास के सभी जैन भाई बहनों से आग्रह है कि मंदिर जी में आकर अथवा अपने घरों में 8 बजे से नवकार महामंत्र का उच्चारण पूर्वक जाप करें। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर जन्मकल्याणक पखवाड़े के तहत मूक पशु पक्षियों की सेवा व मानव सेवा के प्रकल्प हो रहे हैं , ट्रस्टी नीलेश गोलछा ने बताया कि चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में जयपुर पैर का वितरण किया जाता है, आज मंदिर परिसर में 100 वे जयपुर पैर का वितरण किया गया। स्व राजेन्द्र पारख, डोंडीलोहारा के आत्मश्रेयार्थ, संतोष सरला बैद, स्व प्रवीण भाई पटेल के आत्मश्रेयार्थ रूपेश पटेल द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम पैर में सहयोग प्रदान किया गया।
