राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय कार्यक्रमों में बदलाव, ध्वजारोहण के लिए नए प्रमुख तय

मध्य प्रदेश में 26 जनवरी 2026 को मनाए जाने वाले 77वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में संशोधन किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समारोहों में बदलाव का आदेश जारी किया है। सबसे बड़ा बदलाव भोपाल के राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में हुआ है, जहां पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की राज्य मंत्री कृष्णा गौर अब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। पहले यह कार्यक्रम सीहोर जिला स्तरीय समारोह में उनका होना तय था, लेकिन अब सीहोर में जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। कुल 14 जिलों के जिला स्तरीय कार्यक्रमों में बदलाव किए गए हैं, जिनमें 6 जिलों में अब जिला कलेक्टर मुख्य अतिथि बनकर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। राज्य स्तर पर मुख्य समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने गृह जिले उज्जैन में तिरंगा फहराएंगे। अन्य मंत्रियों और विधायकों की जिम्मेदारियां भी जिलावार तय की गई हैं।







