ChhattisgarhNationalRegion
हथियार व हिंसा से नहीं,शांति और विकास से ही बदलाव संभव – अमित शाह

नई दिल्ली-रायपुर। सुरक्षा जवानों ने आज मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया है। इस घटना में दो जवान घायल हुए हैं। जवानों को मिली सफलता के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। शाह ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं। हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता,केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।
