ChhattisgarhRegion

महासमुंद जिले के मतदान स्थल/ मतगणना तिथि में परिवर्तन

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव प्रक्रिया के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली द्वारा आवश्यक बैठक बुलाई गई। बैठक में सरगुजा महासमुंद एवं रायगढ़ में होने वाले चुनावी प्रक्रिया को लेकर आवश्यक निर्णय लिए गए जिसके तहत सरगुजा जिले में 14 अप्रैल, महासमुंद एवं रायगढ़ जिले में 16 अप्रैल को चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली, निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा, रमेश गांधी, बालकृष्ण दानी, के. सी. महेश्वरी, महावीर तालेड़ा, अनिल जैन(कुचेरिया), संजय देशमुख, संजय जोशी, अमित वर्मा, मनोज शर्मा, मुख्य निर्वाचन नियंत्रक एच.एस.कर, एवं चेम्बर चुनाव कार्यालय प्रभारी एस.एम.रावते प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत महासमुंद जिले के मतदाताओं का मतदान स्थल जो की रायपुर था उसे परिवर्तित करके महासमुंद में ही 16 अप्रैल, समय 10 बजे से 4 बजे तक रखा गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने यह बताया कि पूर्व में चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात मतगणना की तिथि 6 एवं 7 मई निर्धारित की गई थी। चूंकि जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मंत्री पद हेतु अधिकतर जिलों से केवल एक-एक प्रत्याशियों के ही नाम आए हैं जिसके कारण निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बन रही है। मतगणना की तिथि में बदलाव करते हुए 18 अप्रैल, समय प्रात: 10 बजे से, दिन शुक्रवार को चेंबर भवन में कराने का निर्णय लिया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने स्पष्ट किया है कि चूंकि 3 जिलों में मतदान होना बाकी है अत: मतदान और मतगणना संपन्न होने तक आचार संहिता लागू है एवं जिन पदों पर केवल एक एक प्रत्याशी है वे सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना उपरांत प्रमाण पत्र जारी किए जाने तक अभी भी प्रत्याशी ही हैं, और स्वयं को “निर्विरोध निर्वाचित” लिखकर प्रचार प्रसार न करें। अन्यथा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button