चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने रायपुर में लॉच किया सीयूसीईटी 2025
रायपुर। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने राजधानी रायपुर में बुधवार को सीयूसीईटी 2025 का लॉच किया, इसके माध्यम से जो भी छात्र-छात्राएं इस यूनिवर्सिटी में स्कॉलशिप के माध्यम से पढ़ाई करना चाहते है वे 1000 रुपये ऑनलाइन फीस जमा कर 15 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। पहला बैच का रजिस्ट्रेशन 31 मई और दूसरा बैच के लिए 15 जून से 15 जुलाई तक रजिस्ट्रशन किया जा सकता है, एक बार फेल होने के बाद उन्हें दोबारा मौका मिलेगा इसके लिए उन्हें 500 रुपये फीस और देना होगा। छात्रवृत्ति के लिए 210 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है लेकिन अगर होनहर छात्र मिलते रहेंगे तो छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई भी जा सकती है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली कैंपस के लिए 170 करोड़ और लखनऊ कैंपस के लिए 40 करोड़ रुपये शामिल हैं। राजधानी रायपुर के जो छात्र इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते है वे शंकर नगर स्थित टर्निंग पाइंट के स्क्वायर में स्थित कार्यालय से संपर्क कर सकते है। छत्तीसगढ़ से 750 छात्र-छात्राएं फिलहाल इस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे है जिनमें राजधानी रायपुर से 350 से अधिक बच्चे शामिल है।
मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सलाहकार प्रोफ़ेसर (डॉ) आर एस बावा ने बताया कि आर्थिक रूप से वंचित युवाओं को उनके शैक्षणिक सपनों को साकार करने के लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रवेश-सह- छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है जिससे मेधावी छात्र चंडीगढ़ कैंपस में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति भी अर्जित कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ में सीयूसीईटी 2025 लॉन्च किया है जो क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए अवसरों के नए द्वार खोलेगा। करियर काउंसलिंग पर विशेषज्ञ सलाह देने के अलावा, छात्र रायपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में साइकोमेट्रिक टेस्ट भी दे सकते हैं। इसके अलावा, छात्र चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कार्यालय में सीयूसीईटी 2025 परीक्षा भी दे सकते हैं।” यह टेस्ट आज से शुरु हुआ है जो 15 मई 2025 तक चलेगा, इसके बाद जो छात्र इसमें सफल नहीं हो पाएं है वे 1 जून से 15 जुलाई 2025 तक अपना टेस्ट दे सकते है। पहले टेस्ट के लिए उन्हें 1000 रुपये और दोबारा मौका पाने के लिए 500 रुपये देना होगा। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी हर साल छात्रवृत्ति के लिए कुल 210 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करती है, जिसमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली कैंपस के लिए 170 करोड़ और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस के लिए 40 करोड़ रुपये शामिल हैं।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में विभिन्न शैक्षणिक धाराओं में छत्तीसगढ़ के 750 छात्र-छात्राएं वर्तमान में पढ़ाई कर रहे है जिनमें 434 छात्रों में से 98 छात्रों को प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं जबकि 21 छात्रों को कई नौकरियों के प्रस्ताव मिले हैं। छत्तीसगढ़ के रायपुर की मूल निवासी विज्ञा विगी, जिन्होंने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग में बीई बीटेक सीएसई की पढ़ाई की, उन्हें टेक महिंद्रा लिमिटेड, एचसीएल टेक और सर्विसनाउ वूमेन कोड टू विन कॉन्टेस्ट 2024 से 3 नौकरी के प्रस्ताव मिले। इसी तरह, सीयू की एक अन्य छात्रा, पर्युषी देव, जो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की मूल निवासी हैं, ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग में बीई बीटेक – सीएसई की पढ़ाई की, उन्हें पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड और कैपजेमिनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से 3 नौकरी के प्रस्ताव मिले। दुर्ग छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अमर नाथ पांडे ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बिजनेस (यूएसबी) से बीबीए की पढ़ाई की, उन्हें भी पिन क्लिक प्रॉपर्टी मैनेजमेंट और रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड से दो नौकरी के प्रस्ताव मिले।
प्रोफ़ेसर (डॉ) आर एस बावा ने कहा, “यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (यूआईटीएचएम) में बीएससी होटल एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के छात्र यतीश कुमार चंदर, बीटेक सीएसई के छात्र यश वर्मा, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बायो-टेक्नोलॉजी (यूआईबीटी) में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा अल्पना सिंह और यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बिजनेस (यूएसबी) में एमबीए की छात्रा प्रियंका सहित कई अन्य छात्रों को शीर्ष ब्रांडों से नौकरी की पेशकश मिली है।”)