ChhattisgarhRegion

चेम्बर चुनाव-2025 – प्रारंभिक मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव 2025 का बुधवार शाम 5 बजे चेम्बर कार्यालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली के हस्ताक्षर से प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। प्रदेश के 27480 मतदाताओं की मतदाता सूची का प्रकाशन के समय निर्वाचन अधिकारी रमेश गांधी, बालकृष्ण दानी, के.सी. माहेश्वरी, महावीर तालेड़ा, अनिल कुचेरिया, संजय देशमुख, अमित वर्मा, चुनाव नियंत्रक एच.एस.कर, चुनाव कार्यालय प्रभारी एस.एम. रावते, सह प्रभारी शशिकांत गुप्ता उपस्थित थे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया प्रदेश के सभी मतदाताओं की सुविधा हेतु चेम्बर www.cgchamber.org वेबसाइट पर जिले के समस्त मतदाता ओपन कर देख सकते हैं। प्रकाशित मतदाता सूची का अवलोकन चेम्बर कार्यालय में समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक कर सकते हैं किसी भी मतदाता को उसमें त्रुटि सुधार हेतु आवेदन दिनांक 6 मार्च गुरुवार से 8 मार्च शनिवार तक प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक लिखित में आवेदन देना होगा|अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 10 मार्च 2025 शाम 5 बजे किया जावेगा। इसी अनुसार मतदाताओं को मताधिकार प्राप्त होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button