ChhattisgarhRegion

चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन , मंदिरों में विशेष सजावट

Share


रायपुर। आज से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो गई है। इसे लेकर सभी देवी मंदिरों में नवरात्रि की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। इसके लिए विशेष सजावट की गई है। कुछ देवी भक्त घरों में भी जवारा ज्योति कलश की स्थापना करते है। इस बार माता पंचग्राही मुहूर्त में हाथी पर सवार होकर आ रही है। जो कि भक्तों की मनोकामना पूरी करने वाला होगा। आठ दिनों की नवरात्रि में द्वितीया और तृतीया तिथि एक ही दिन पड़ रहा है। कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 30 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा। जो सुबह 10 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा। घटस्थापना की शुभ अवधि 4 घंटे 8 मिनट की है। राजधानी के ऐतिहासिक महामाया मंदिर में 11,000 ज्योति कलश, काली मंदिर में 4,001, कंकाली मंदिर में 1,100, और दंतेश्वरी मंदिर में 1,500 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है।
पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि भगवती महामाया देवी मंदिर ज्योत माचिस की तिलीयों से नहीं बल्कि चकमक पत्थर की चिंगारी से प्रज्वलित की जाती है। प्रधान ज्योत प्रज्वलित करने से पहले मंदिर प्रांगण में 2 से 10 वर्ष की कन्या की विशेष पूजा की जाती है। पूजन के बाद कन्या के हाथों से यह ज्योत प्रज्वलित कराई जाती है।कलश स्थापना का अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर प्रारंभ होगा और दोपहर 12 बजकर 50 मिनट मिनट पर समाप्त होगी। अभिजित मुहूर्त की कुल अवधि 50 मिनट रहेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button