ChhattisgarhRegion
चैतन्य की 61.20 करोड़ की संपत्ति अटैच

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई हुई है, जिसमें उनके हिस्से की संपत्ति अटैच की गई है। चैतन्य के हक वाली करीब 61.20 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है। बता दे कि चैतन्य को शराब घोटाले मामले में 16 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और अभी भी वे जेल में हैं। कल ही उसकी न्यायिक रिमांड 26 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। यहां यह बताना भी लाजमी होगा कि इस घोटाले में अब तक अन्य आरोपियों की कुल 276.20 करोड़ की संपत्ति अटैच की जा चुकी है।







