चैतन्य को बेवजह फसाया जा रहा, सपरिवार मिलने पहुंचे बघेल

रायपुर। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिमांड पर भेजे गए चैतन्य बघेल से मुलाकात करने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सपरिवार ईडी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेवजह मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। हम लड़ाई लड़ते रहेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले राहुल गांधी और उसके बाद प्रियंका गांधी का फोन आया था। बेटे से मिलकर कहा कि अगर आज चैतन्य के दादा जिंदा होते तो खुश होते, क्योंकि वे बहुत से मुद्दों पर जेल जाते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिनके बयान हो चुके हैं, उन पर भी उनका और उनके बेटे का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार सुबह 6 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापामारी की थी। इसी दौरान उनके बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से कोर्ट ने पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया।
