सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने सम्हाला जोन 2 पदेन अध्यक्ष का पदभार

रायपुर। नगर निगम के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने मंगलवार को जोन 2 पदेन अध्यक्ष का पदभार सम्हाल लिया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर सहित पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, छग राज्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष मोहन एंटी, एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा, महेन्द्र खोडियार, अवतार भारती बागल, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों, पूर्व पार्षद तिलक पटेल, सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिशन योगेश कडु सहित विशिष्टजनों, गणमान्यजनों के साथ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
सभी ने अध्यक्ष का पदभार सम्हालने पर राठौर को बुके प्रदत्त कर हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दीं। सभापति और जोन 2 पदेन अध्यक्ष श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन अंतर्गत कार्यरत 50 सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों को श्रीफल, शाल और स्मृतिचिन्ह प्रदत्त कर उनका सम्मान करते हुए अभिनंदन किया।
