ChhattisgarhRegion
सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने किया पदभार ग्रहण

रायपुर। रायपुर नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने बुधवार को नगर निगम मुख्यालय के प्रथम तल पर सभापति कक्ष में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर उनके पारिवारिक सदस्य व वार्ड के नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्हे पदभार ग्रहण कराने के लिए विधायक सुनील सोनी व महापौर श्रीमती मीनल चौबे के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर भी प्रमुख रुप से मौजूद रहे। पश्चात एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी,संजना निहाल,महेन्द्र खोडियार व अन्य पार्षदों ने भी पहुंचकर बधाई दी। शहर के विभिन्न संगठन व समिति के पदाधिकारी भी उन्हे बधाई देने पहुंचे थे।
