BHILAI : चेन स्नेचिंग करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
रायपुर : छत्तीसगढ़ के भिलाई में महिलाओ के गले से चैन तोड़ने वाले शातिर लुटेरे को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई बाइक,6 सोने की चेन एवं लॉकेट बरामद किया हैं। इसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए 20 हजार रुपए आंकी गया हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने स्नैचिंग के सात मामलों का खुलासा किया है।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी भरत गुप्ता भिलाई के हथखोज का रहने वाला है, वहीं आरोपी की धर-पकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और आसपास पूछताछ की गई। संदिग्ध व्यक्ति का फुटेज प्राप्त हुआ, प्राप्त फुटेज के आधार पर टीम द्वारा तत्काल आरोपी को पतासाजी कर आरोपी भरत गुप्ता को घेराबंदी कर पकड़ा गया,आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर लिया, 06 माह पूर्व जनवरी माह में चेन स्नेचिंग हेतु भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र से बाइक चोरी किया थ।
उसके पश्चात फरवरी माह में आरोपी ने नेवई थाना क्षेत्र अंतर्गत मैत्रीकुंज में पैदल जा रही महिला के गले से सोने की चेन लूटी थी,वहीं नेवई क्षेत्र में लगातार 04 चेन स्नेचिंग किया हैं।आज सिंधिया नगर हनुमान मंदिर के पीछे एक महिला अपने बच्चे को स्कूल बस में बैठाकर पैदल अपने घर जा रही थी। गले से मंगलसूत्र छीनकर अपने पास रख लिया है।आरोपी के कब्जे से 6 सोने की चेन व लॉकेट तथा वारदात में प्रयुक्त 1 चोरी की बाइक बरामद कर जब्त कर ली गई है।