Madhya Pradesh
रिश्वत लेते सीजीएसटी अधिकारी पकड़े गए, हाईकोर्ट में जमानत याचिका

सीजीएसटी (CGST) के अधिकारियों के रिश्वत लेने के मामले में आरोपी अधिकारी जमानत के लिए हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे हैं, क्योंकि निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिका निरस्त कर दी थी। इस मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई 12 जनवरी को होगी, और अदालत ने सीबीआई को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। सीबीआई ने इस मामले में सेंट्रल जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर विवेक वर्मा और इंस्पेक्टर सचिन खरे को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने होटल कारोबारी को एक करोड़ रुपये की जीएसटी रिकवरी के नोटिस के बाद 10 लाख रुपये की रिश्वत देने के लिए कहा था। वहीं, तीसरा आरोपी कार्यालय अधीक्षक मुकेश बर्मन अभी भी फरार है। होटल कारोबारी की शिकायत के बाद ही सीबीआई ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।







