Chhattisgarh

CGPSC 2025: 238 पदों पर राज्य सेवा भर्ती आवेदन 1–30 दिसंबर

Share

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 2025 की राज्य सेवा भर्ती परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस बार कुल 238 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) के लिए 29, राज्य पुलिस सेवा के लिए 28 और डिप्टी कलेक्टर के लिए 14 पद शामिल हैं। परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस पिछली बार की तरह ही रहेगा। CMO पदों के लिए यह भर्ती चार साल बाद हो रही है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री और आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी। आवेदन 1 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकेंगे, जिसमें आवेदन शुल्क 500 रुपये है। आयोग ने आवेदन सुधार की सुविधा भी प्रदान की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button