CGDF की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात, मांगों पर मिला आश्वासन

रायपुर। छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स फेडरेशन (CGDF) के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल से मुलाकात कर अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए चिकित्सकों को संपत्ति गिरवी रखने के नियम को शिथिल किया जाए और ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ (NOC) की अनिवार्यता समाप्त की जाए। साथ ही राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर को सभी स्वास्थ्य संस्थानों — मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की प्रतिमा स्थापित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों में सकारात्मक और सांस्कृतिक वातावरण बनाना है। मंत्री जयसवाल ने दोनों मांगों पर गंभीरता से विचार कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। CGDF प्रवक्ता डॉ. गंधर्व पांडे ने मंत्री के आश्वासन का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इन निर्णयों से राज्य के चिकित्सकों को राहत और प्रेरणा दोनों मिलेगी।
 
  
 





