ChhattisgarhRegion
छग को मिले 5 नये आईपीएस अफसर

रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग ने 2023 में चयनित आईपीएस अफसरों को कैडर आवंटित कर दिया है जिनमें छत्तीसगढ़ राज्य को 5 नए अधिकारी मिले। उनमें से दो पूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्लै को गृह राज्य छत्तीसगढ़ मिला है तथा तीन अधिकारी तीनयश कांवत, आदित्य कुमार और बनसोड़े प्रतीक दादासाहेब अन्य राज्यों से हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है।
पूर्वा अग्रवाल जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक 189 हासिल की और अनुषा पिल्लै जिन्होंने 202वीं रैंक प्राप्त की उन्हें भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है। अनुषा पिल्लै, एसीएस रेणु पिल्लै और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी संजय पिल्लै की बेटी हैं। अन्य तीनयश कांवत (रैंक 778), दिल्ली आदित्य कुमार (रैंक 861) तथा उत्तर प्रदेश से बनसोड़े प्रतीक दादासाहेब (रैंक 862), महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं।
