ChhattisgarhCrime

CG FIRST NEWS : ASI कर रहा था कीमती लकड़ियों की तस्करी, फॉरेस्ट की टीम ने रंगे हाथ दबोचा

Share

Chhattisgarh FIRST NEWS : दंतेवाड़ा के बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातधार इंद्रावती में बड़ी संख्या में सागौन चिरान जब्त किया गया है. टिप्पर वाहन से रात के अंधेरे में चिरान ले जाया जा रहा था. इस अवैध कारोबार में एएसआई की भी संलिप्तता बताई जा रही है. जिसका नाम शोभी राम नेताम है. जो कि नारायणपुर के कोड़ेनार ने पदस्थ है.

वन विभाग को खबर मिली कि रात को बारसूर के सातधार से एक ट्रक सागौन चिरान की तस्करी होने वाली है. इस पर डीएफओ दिनेश पटेल और अशोक सोनवानी ने तत्काल टीम बनाकर मौके पर भेजा. जहां टीम ने तस्करों को रंगे हाथो धर दबोचा. वन कर्मियों ने जो चिरान जब्त किया है, उसकी कीमत लाखों में है. फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है. वहीं सागौन की लकड़ी से भरे लोडिंग वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button