Crime

CG Crime: जमीनी विवाद में देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट

Share

CG Crime: बिलासपुर के खम्हारडीह से हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक देवर ने हथियार से अपनी भाभी को मौते के घाट उतार दिया. जमीन विवाद के चलते एक ऐसे ही मामले में देवर ने भाभी की हत्या कर दी। बिल्हा पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश सरगर्मी से कर रही है।

दरअसल जमीन विवाद को लेकर देवर लाला वैष्णव ने अपनी भाभी धनेश्वरी वैष्णव के सिर पर संबल से वॉर कर मौत के घाट उतार दिया। हम आपको बता दें कि पति के गुजर जाने के बाद मृतिका धनेश्वरी वैष्णव अपने दो बच्चों के साथ खम्हारडीह गांव में रह रही थी।

वही सास और देवर बिल्हा से लगे डोड़की भाटागांव में रह रहे थे। जमीन के हिस्से बंटवारे को लेकर मृतिका के सास और देवर खम्हारडीह गांव पहुंचे हुए थे तभी जमीन को लेकर कहासुनी हो गई, क्रोध में आकर देवर ने संबल से अपनी भाभी के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे धनेश्वरी वैष्णव की मौके पर ही मौत हो गई। सब कुछ होता देख रहे बच्चे सहम गए, हत्या के बाद सास और देवर मौके से फरार हो गए इधर बच्चों ने फोन कर परिजनों को सूचना दी।

बिल्हा पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस इस मामले में आरोपी देवर के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश में जुड़ गई है।

इस मामले में दुखद घटना यह है कि बच्चों के सिर से पिता का साया पहले ही नही था। और अब मां का भी साया सिर से उठ गया। ऐसे में बच्चों का लालन पालन कर पाना मुश्किल होता है। फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि फरार चल रहे आरोपी लाला वैष्णव पुलिस की गिरफ्त में कब तक आता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button