CG Assembly Monsoon Session : भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के 32 विधायक निलंबित
CG Assembly Monsoon Session : विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन यानी 23 जुलाई को जमकर हंगामा हुआ.वही सत्ता पक्ष ने विपक्ष के आरोपों को बताया बेबुनियाद और तथ्यों से परे बताया है। साथ ही सत्ता पक्ष ने चर्चा की जरूरत से किया इंकार कर दिया है। जिसके बाद स्थगन अस्वीकार किए जाने पर कांग्रेस के विधायक आक्रोशित हो गए और नारेवाजी करते हुए सदन के गर्भगृह में घुस गए, जिसके बाद भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के 32 विधायक निलंबित कर दिया गया और सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित कर दी गयी है
दरअसल किसानों को खाद -बीज नहीं मिलने,व बिजली कटौती और किसानों को नकली खाद और दवाई की आपूर्ति समेत किसानों की समस्याओं पर कांग्रेस ने राज्य विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग की। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य के किसान नकली खाद बीज, दवाई और बिजली कटौती से परेशान है।
खेती किसानी प्रभावित हो रही है इसलिए सदन की कार्यवाही रोककर पूरे मामले पर चर्चा कराई जाए। सत्ता पक्ष की ओर से पूर्व संसदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर और वरिष्ठ विधायक धरम लाल कौशिक ने आपत्ति की और कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। चर्चा के दौरान सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक -झोंक हुई और फिर कांग्रेस ने जमकर सदन नारेवाजी और में हंगामा किया। कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री उमेश पटेल, संगीता सिंहा समेत अन्य कांग्रेसी विधायकों ने अपनी बात रखी।