ChhattisgarhPolitics

केंद्रीय जनजातीय मंत्री ओरांव से आदिम जाति कल्याण मंत्री नेताम ने की भेंट

Share

रायपुर। राज्य के आदिम जाति विकास और किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने आज दिल्ली में केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जोएल ओरांव से सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर मंत्री नेताम और केन्द्रीय मंत्री ओरांव के बीच छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित केन्द्र और राज्य प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
मंत्री नेताम ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों, गरीबों और मजदूरों सहित सभी वर्गों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के जनजातीय समुदायों के साथ ही विशेष पिछड़ी जनजातीय समाज के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. मंत्री नेताम ने बताया कि पीएम जनमन योजना, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, नियद नेल्लानार योजना के तहत आदिवासी परिवारों और उनकी बसाहटों को शत-प्रतिशत संतृप्त किया जा रहा है। दीनदयाल उपाध्याय कृषक उन्नति योजना, महतारी वंदन योजना सहित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के राज्य में हो रहे बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में भी जानकारी दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button