Chhattisgarh

कांकेर में केंद्रीय अधिकारी ने मावा मोदोल कोचिंग और सेंट्रल लाइब्रेरी का किया निरीक्षण

Share

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव कैरेलिन खोंगवार देशमुख आज आकांक्षी जिला कांकेर पहुंचीं, जहां उन्होंने जिले में शिक्षा और कौशल विकास से जुड़ी पहल का अवलोकन किया। उन्होंने सबसे पहले मावा मोदोल कोचिंग संस्थान और सेंट्रल लाइब्रेरी का दौरा किया तथा विद्यार्थियों से बातचीत की। कांकेर में स्थानीय युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर वातावरण और अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सेंट्रल लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। देशमुख ने इस पहल की सराहना करते हुए लाइब्रेरी के विजिटर्स रजिस्टर में अपने हस्ताक्षर भी किए। इसके बाद वे ग्राम कोदाभाट स्थित शासकीय श्रवण बाधितार्थ विशेष विद्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने निःशक्त एवं मुक-बधिर बच्चों से संवाद किया और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने मावा मोदोल कोचिंग संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों से भी मुलाकात की और उनकी तैयारी से जुड़ी जानकारी ली। यह संस्थान सुदूर आदिवासी अंचल के प्रतिभाशाली युवाओं को सीजी पीएससी, एसएससी, व्यापम और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। अतिरिक्त सचिव देशमुख ने जिले में चल रही इन शैक्षणिक पहलों को सराहनीय बताया और कहा कि कांकेर के विद्यार्थी अपनी मेहनत और लगन से न केवल राज्य बल्कि देश और विदेशों में भी अपनी पहचान स्थापित करेंगे।

You said:

short title

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button