Madhya Pradesh
सेंट्रल जीएसटी ने जबलपुर में की बड़ी कार्रवाई, फर्मों के दस्तावेज जब्त

मध्य प्रदेश के जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी ने गुरुवार को बड़ी छापेमारी की। कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में शमा स्टील, केएनआर मेटल, मदन ट्रेडर्स, मानस इंटरप्राइजेज, वर्धमान इंटरप्राइजेज, सिल्वर स्टील इंडस्ट्री और महावीर इंडस्ट्री पर दबिश दी गई। जांच के दौरान फर्मों के दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। शमा फर्म्स ने मौके पर ही फर्जी ट्रांजेक्शन स्वीकार करते हुए 7 लाख रुपये का भुगतान किया। ये सभी फर्में स्क्रैप के कारोबार में लगी हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच-पड़ताल के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है।







