ChhattisgarhCrimeRegion

दाऊ पोषन लाल हाई स्कूल से सीसीटीवी कैमरा सिस्टम चोरी

Share


रायपुर। धरसींवा थाने से 500 मीटर की दूरी पर दाऊ पोषन लाल हाई स्कूल है जहां पर चोरों ने देर रात धावा बोला और लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिला तो वे वहां लगे सीसीटीवी कैमरा का पूरा सिस्टम उठाकर ले गए। इस घटना ने पुलिस गश्त और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिया है कि थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरी घटना घटित हो गई।
इस संबंध में स्थानीय नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में असामाजिक तत्व खुलेआम घूम रहे हैं और न तो पुलिस और न ही पंचायत इन पर कोई ठोस कार्रवाई कर रही है। दिन हो या रात, लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्कूल, जिन्हें विद्या का मंदिर कहा जाता है, अब अपराधियों के लिए आसान निशाना बन गए हैं। सीसीटीवी सिस्टम की चोरी से न केवल स्कूल की सुरक्षा पर असर पड़ा है, बल्कि भविष्य में होने वाली किसी भी आपराधिक गतिविधि की जांच में भी यह बड़ी बाधा बनेगा।
धरसींवा थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र दिवान ने बताया कि चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम सक्रिय रूप से चोरों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें बेनकाब कर कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button