Chhattisgarh

बैरख में सीसी रोड निर्माण: गुणवत्ता और पारदर्शिता में बड़ी खामी

Share

कवर्धा के विकासखंड बोड़ला की ग्राम पंचायत बैरख में मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत गाड़ाघाट से शिवप्रसाद के घर तक लगभग 10 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों ने इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मोटाई एस्टीमेट के मुताबिक 8 इंच होनी चाहिए थी, जबकि वास्तविक माप मुश्किल से 6 इंच पाई गई। इसके अलावा निर्माण में पन्नी का उपयोग नहीं किया गया और जमीन समतल करने के लिए मुरुम नहीं भरा गया, जिससे सड़क जल्द ही जर्जर हो सकती है। स्थानीय महिलाओं और मजदूरों को निर्माण कार्य में रोजगार का अवसर नहीं दिया जा रहा, बल्कि बड़ी मिक्सर मशीनें लगाकर काम करवाया जा रहा है। साथ ही, निर्माण स्थल पर सूचना पटल नहीं लगाया गया, जिससे पारदर्शिता का अभाव है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तकनीकी निरीक्षण कराने, सामग्री और प्रक्रिया की जांच करने और जिम्मेदार ठेकेदार एवं अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button