Madhya Pradesh
सीबीआई की बड़ी कार्रवाई सेंट्रल GST में रिश्वतखोर अधिकारियों पर छापा

सेंट्रल GST ऑफिस में रिश्वत कांड मामले में सीबीआई की जांच जारी है। इस बीच बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार असिस्टेंट कमिश्नर और इंस्पेक्टर के फोन जब्त कर लिए गए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है। जांच के दायरे में रिश्वतखोर अधिकारियों के बैंक खाते और लॉकर भी शामिल हैं। सीबीआई टीम ने फरार सेंट्रल जीएसटी अधीक्षक मुकेश बर्मन की तलाश तेज कर दी है।
मामले की शुरुआत बीते बुधवार को हुई, जब सीबीआई ने दो अधिकारियों को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। असिस्टेंट कमिश्नर विवेक वर्मा और अधीक्षक मुकेश बर्मन के कहने पर व्यापारी से रिश्वत मांगी गई थी। इसके बाद इंस्पेक्टर सचिन खरे को फिल्मी अंदाज में एक मॉल के सामने से गिरफ्तार किया गया और उसकी गाड़ी से रिश्वत की रकम बरामद की गई।







