Madhya Pradesh
CBI ने रिश्वतखोर सीजीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर और इंस्पेक्टर को जेल भेजा

सीजीएसटी में रिश्वत लेने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। CBI ने असिस्टेंट कमिश्नर विवेक वर्मा और इंस्पेक्टर सचिन खरे को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया और उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया। तीसरे आरोपी, सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक मुकेश बर्मन, की तलाश अभी जारी है। जांच के दौरान CBI ने दोनों अधिकारियों के फोन, बैंक खाते, लॉकर और कार्यालय से दस्तावेज जब्त किए। यह कार्रवाई सीजीएसटी में रिश्वतखोरी की गंभीरता को उजागर करती है और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत देती है।







