गुजरात जाने से पहले बघेल के रायपुर व भिलाई निवास पहुंची सीबीआई, जांच जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल आज अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित “ड्राफि़्टंग कमेटी” की बैठक में शामिल होने के लिए जाने वाले थे लेकिन इससे पहले ही केंद्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई) की टीम उनके भिलाई व रायपुर निवास में दबिश दे दी। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छापेमारी किस मामले को लेकर की गई है। इस कार्रवाई को लेकर सियासी घमासान तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया साइड एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब सीबीआई आई है. उन्होंने बताया कि आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित “ड्राफि़्टंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही सीबीआई रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।
